Sunday, February 28, 2010

शुभकामनाएं

जब से होली के मिले प्यार भरे ये रंग
मन की चुनरी उड़ चली जैसे उड़े पतंग।


लेकर आये साथ में रंगों का त्यौहार
होली की शुभकामना करें आप स्वीकार।


कुँअर बेचैन



आप सभी को परिवार सहित होली की ढेर सारी शुभकामनाएं
डॉ० कुँअर बेचैन

8 comments:

नीरज गोस्वामी said...

आप और आपके परिवार को भी होली की शुभकामनाएं....

नीरज

Mithilesh dubey said...

आपको भी होली की बहुत-बहुत बधाई ।

पी के शर्मा said...

भल्‍ले गुझिया पापड़ी खूब उड़ाओ माल
खा खा कर हाथी बनो मोटी हो जाए खाल
फिरो मजे से बेफिक्री से होली में,
मंहगाई में कौन लगाए चौदह किला गुलाल
http://chokhat.blogspot.com/

निर्मला कपिला said...

धन्यवाद । अपको व आपके परिवार भी होली की हार्दिक शुभकामनायें।

Udan Tashtari said...

आदरणीय डॉक्टर साहब


आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.

-समीर लाल ’समीर’

Sulabh Jaiswal "सुलभ" said...

आदरणीय कुंवर साहब,

आपको भी होली की हार्दिक शुभकामनाएं. इंतज़ार था आपके ब्लॉग पोस्ट का.

- sulabh

"अर्श" said...

आपको भी होली की समस्त शुभकामनाएं...


अर्श

शाहिद मिर्ज़ा ''शाहिद'' said...

डा. साहब आदाब, होली की शुभकामनाएं
ये नई रचना के लिये
दीवाली से होली तक कुछ ज़्यादा ही इंतज़ार नहीं कराया आपने..!!!